चम्पावत, जुलाई 22 -- चम्पावत निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान की तिथियां घोषित की है। आपात स्थिति में मतदान स्थगन होने की दशा में नई घोषित तिथि में चुनाव किए जा सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान की तिथियां घोषित कर दी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम मनीष कुमार ने बताया कि उप्र पंचायत राज नियमावली और क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत नियमावली, 1994 में आपात परिस्थितियों में मतदान स्थगन का प्रावधान है। इसी को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान स्थगन व पुनर्मतदान से संबंधित निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि किसी क्षेत्र में आपात स्थिति में मतदान स्थगन होने पर पहले चरण के चुनाव के लिए 28 जुलाई सुबह आठ से सायं पांच बजे तक मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण के लिए 30 जुलाई को वोट डाले जा सकेंगे। बताया कि दोबारा मतदान की आवश्यकता की पुष्टि के लिए जिला नि...