देवरिया, अप्रैल 10 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। स्टे के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर हुए पुनर्मतगणना में कालाबन की आशा देवी दो वोट से प्रधानी का चुनाव जीत गईं हैं। प्रधानी चुनाव में यह एक वोट से पूजा देवी से हार गईं थी। वर्ष 2021 में हुए गौरीबाजार के कालाबन में प्रधान पद के लिए चुनाव में प्रधान पद की प्रत्याशी पूजा देवी को 967 मत व आशा देवी को 966 मत मिले थे। एक मत से पूजा देवी विजई रहीं। मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए आशा देवी ने उप जिलाधिकारी सदर के कोर्ट में पुनर्मतगणना के लिए याचिका दाखिल किया थी। चुनाव याचिका स्वीकार कर उप जिलाधिकारी सदर न्यायालय ने पिछले महीने 19 सितंबर को कालाबन में प्रधान पद के पुनर्मतगणना का आदेश दिया था। खंड विकास अधिकारी गौरीबाजार को तीन महीने के भीतर पुनर्मतगणना की तिथि व समय निर्धारित करने का भी आद...