बगहा, जुलाई 5 -- श्रीनगर। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बैरिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि विशेष पुनरीक्षण मतदाता सूची के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कड़ी करवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि समय सीमा के अंदर ही कार्य पूर्ण करें। बीएलओ लॉगिन नहीं किए हैं वह जल्द ही लॉगिन कर ले और इसको अपलोड भी करें। बीएलओ, सुपरवाइजर के मीटिंग के बाद प्रखंड मुख्यालय से वोटर सुविधा केंद्र विशेष गहन पुनरीक्षण रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में वोटर सुविधा केंद्र की भी स्थापना की गई है । जिनको भी जानकारी लेनी हो वह वहां जाकर जानकारी ले सकता है। जिसका नाम 2003 के मतदाता सूची में है उन्हें किसी भी तरह का प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं है। 2003 के बाद मतद...