दरभंगा, अगस्त 13 -- दरभंगा। जदयू जिला कार्यकारणी की बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय कर्पूरी सभागार में जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिला संगठन के 115 नव मनोनीत पदाधिकारियों व सदस्यों को मनोनयन पत्र जिलाध्यक्ष श्री मंडल ने सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीएलए टू व मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को प्राथमिकता के रूप में सफल रूप देना होगा। इसमें जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अहम भूमिका निभानी होगी। खासकर मतदाता पुनरीक्षण के कार्यों को युद्ध स्तर अंतिम रूप देने की जरूरत है। इसमें किसी भी योग्य मतदाता का नाम छूटे नहीं और फर्जी नाम जुटे नहीं। बैठक में जिला संगठन प्रभारी केदार नाथ भंडारी, पूर्व प्रदेश महासचिव राजकुमार झा, शंभू नाथ झा, गंगा प्रसाद सिंह, शिवनंदन सिंह, पूर्व महानगर अध्यक...