जहानाबाद, दिसम्बर 25 -- करपी, निज संवाददाता। बंसी थाना क्षेत्र के बलौरा एकरौंजा पुल के निकट पुनपुन नदी में एक तैरता हुआ शव मिला है। ग्रामीणों की जब नजर इस पर पड़ी तो इसकी सूचना बंसी थाना को दी गई। खबर सुनकर आसपास लोगों की काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। शव की पहचान उपहरा थाना क्षेत्र के डहरु बिगहा निवासी 35 वर्षीय सिद्धनाथ यादव के रूप में किया गया। ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिवार जनों को दी गई। पंचायत के मुखिया जमींदार सिंह ने इसकी सूचना बंसी थाना अध्यक्ष तथा उपहरा थाना अध्यक्ष को दिया। दोनों थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर इस संबंध में जानकारी प्राप्त की। मृतक के परिजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि युवक की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया गया है। परिजनों के द्वारा घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाने की मांग की जा रही ह...