रामगढ़, जनवरी 28 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के बांदा पंचायत सचिवालय में मंगलवार को आरसीएम की ओर से हेल्थ एंड हाइजीन जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ रुपेश कुमार, डॉ निर्जरा हेमंती देवी सहित आस पास के सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष शामिल हुए। शिविर में पहुंचे ग्रामीणों का डॉक्टरों ने हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, बीपी, शुगर, थायराइड आदि का जांच किया गया। मिथलेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य एवं आरोग्य शिविर का उद्देश्य महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। महिलाएं अक्सर अपने स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों को अनदेखा कर देती हैं। महिलाओं में मासिक धर्म से संबंधित समस्या, एनीमिया और मूत्र पथ के संक्रमण का प्रचलन काफी अधिक है। महिलाएं लज्जा के कारण स्वास्थ्य सहायता लेने में झिझकती हैं और स्वास्थ्य द...