जहानाबाद, जनवरी 29 -- करपी, निज संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के नरगा बाजार गांव निवासी जुबेदा खातून का पुत्र एक वर्ष से गायब है। पुत्र वियोग में मां की आंखें रोते-रोते पथरा गई है। अपने पुत्र की खोज के लिए करपी थाना से लेकर दर-दर तक ठोकरें खा रही है। लेकिन पुत्र कहां गया कोई जानकारी नहीं है। इन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व मेरा लड़का 19 वर्षीय रेयाज अंसारी उर्फ बुला घर में खाना खाकर निकला था।खाना खाने के बाद साइकिल लेकर घर से बाजार जाने की बात कह कर निकल गया। इसके बाद इसका कहीं पता नहीं है। इसकी शादी भी एक वर्ष पहले हुई थी। पुत्र के गायब होने के बाद पत्नी भी अपने मायके चली गई। इधर अपने पुत्र की खोज में मां दर-दर की ठोकरें खा रही है। मां जुबेदा खातून ने बताया कि जब यह 3 वर्ष का था तो इसके पिताजी गुज़र गए। पिताजी के गुजरने के बाद तीनों बच्चों...