मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- क्षेत्र के गांव कसौली मे विवाहिता की हत्या मे शामिल आरोपी फरजाना को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया इसके पूर्व पुलिस हत्यारोपी पति को जेल भेज चुकी है। भोपा थाना क्षेत्र गांव कसौली में बीते 30 नवंबर को विवाहिता हिना की हत्या हो गई थी। जिसमे मृतका के भाई अनस निवासी गांव पिमोडा थाना जानसठ द्वारा पति खुशनसीब सहित ससुर इंतजार सास फरजाना जेठ उन्नाव देवर वारिस के खिलाफ दहेज की खातिर बहन हिना की हत्या कर देने का मुकदमा दर्ज कराया गया था पुलिस ने हत्यारोपी पति खुशनसीब को बीते सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था गुरुवार को पुलिस ने हत्यारोपी सास फरजाना को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...