सहरसा, अक्टूबर 29 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के कनरिया थाना के सुखासनी गांव में बीते 12 अक्टूबर को एक किसान नारायण यादव (65 वर्ष) की सिर काट हत्या मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त चाकू, कचिया, वस्त्र बरामद कर लिया है। बड़े भाई को मुखाग्नि देने के एवज में पिता के द्वारा समाज के सामने दो कट्ठा जमीन मुखाग्नि देने वाले बेटे को देने एवं बाद में मुकर जाने के बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने सोमवार शाम प्रेस वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मृतक नारायण यादव के हत्या उसके बेटे पिंटू कुमार मुकेश ने दो कट्टा वाली जमीन के विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया था। आरोपी ...