बगहा, जुलाई 15 -- बेतिया , हिसं। गोपालपुर थाना क्षेत्र के विरईठ गांव में बेटा ने मां को बहला फुसलाकर 1.35 लाख रुपये ले लिये। मां ने जब रुपये वापस मांगे तो पुत्र ने पत्नी के साथ मिलकर मां की पिटाई कर दी। बेहोशी की हालत में डोमाराम की पत्नी लीलावती देवी की चिकत्सिा करायी गई। लीलावती देवी ने मंगलवार को गोपालपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि विरईठ निवासी डोमाराम की पत्नी लीलावती देवी की शिकायत पर उसके पुत्र मनोज राम, बहू प्रियंका देवी व ज्ञानती देवी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। लीलावती देवी ने एफआईआर में बताया है कि बड़ा लड़का मनोज राम ने कुछ दिन पूर्व उसे बहला फुसलाकर कर चार बार में 1.35 लाख रुपये उधार ले लिए। दो जुलाई की दोपहर वह रुपये मांगने गई तो पुत्र मनोज राम, उसकी पत्नी प्रियंका ...