पिथौरागढ़, जुलाई 30 -- पिथौरागढ़। नगर में एक दंपति ने पूर्व प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक की पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की मुहिम में शामिल होकर पुत्र के नामकरण पर पौधरोपण किया। बुधवार को गौरव जोशी और दीक्षा ने अपने पुत्र के नामकरण संस्कार पर एक पौधा रोपा और पर्यावरण संरक्षण की संकल्प लिया। पूर्व प्रधानाचार्य पाठक ने बताया कि जोशी परिवार हमेशा पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहा है। उन्होंने अन्य लोगों से भी अपनी खुशियों में पौधों को भी शामिल करने की अपील की है, ताकि पर्यावरण की सेहत भी सुधारी जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...