मुजफ्फरपुर, फरवरी 8 -- मुजफ्फरपुर। मूर्ति विसर्जन के दौरान छात्र अभिषेक कुमार की डूबकर मौत मामले में पिता सुमन कुमार ने अहियापुर थाना में आवेदन दिया है। इसमें स्कूल की विधि व्यवस्था के चलते पुत्र की मौत का आरोप लगाया है। पुलिस को उन्होंने बताया कि घटना के दिन बुधवार को स्कूल प्रशासन द्वारा बताया गया कि उसके बेटे की तबीयत खराब है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जब हम लोग पहुंचे तो बताया गया कि उसकी मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहां पहुंचकर देखा तो उसका डेड बॉडी पड़ा था, जिसके बाद अहियापुर थाने की पुलिस को इसकी शिकायत की गई। जानकारी हो कि इससे पहले स्कूल के प्राचार्य ने अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...