औरैया, दिसम्बर 15 -- औरैया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दयालपुर में रविवार देर शाम मंदिर के पुजारी और उनके दो पुत्रों पर मोहल्ले के ही दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पुजारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन सोमवार शाम तक पुलिस कार्रवाई न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद बताए जा रहे हैं। मोहल्ला दयालपुर निवासी 72 वर्षीय पुजारी शिवकुमार पुत्र रामगोपाल ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग उनसे पहले से खुन्नस मानते हैं। रविवार की देर शाम आरोपी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर बीच-बचाव के लिए पहुंचे उनके पुत्र 35 वर्षीय राजकुमार और 26 वर्षीय हरिओम को भी दबंगों ने पीटकर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरडी पुलिस ...