फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 15 -- नवाबगंज। थाना नवाबगंज के एक गांव निवासी ग्रामीण शनिवार शाम अपनी पत्नी के साथ घर पर 17 वर्षीय पुत्री को छोड़कर खेत पर काम करने गया हुआ था। देर शाम जब ग्रामीण घर पर आया तो उसकी पुत्री घर पर मौजूद नहीं थी। काफी समय बीत जाने के बाद ग्रामीण ने आस पास खोजबीन की लेकिन पुत्री का कुछ पता नहीं चल सका। ग्रामीण ने थाना पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री बिना बताए कहीं चली गई है। काफी ढूंढने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया। ग्रामीण ने थाना पुलिस को पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...