पीलीभीत, जुलाई 10 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसके गांव में नदी के पास अमृत पुत्र नंदू रहते हैं। तीन जुलाई को अमृत उसकी 19 वर्षीय पुत्री को बहलाफुसलाकर ले गया। जानकारी होने पर जब वह लोग आरोपी के घर पहुंचे तो उसके परिजनों ने चार दिन में पुत्री को लौटाने की बात कहकर कार्रवाई न करने की बात कही। चार दिन बाद भी उसकी पुत्री वापस नहीं मिली। जब उसने दोबारा शिकायत की तो जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपेार्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...