रुडकी, अक्टूबर 22 -- कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर उसके ससुरालियों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बा निवासी जसवीर सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री पूजा की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व ग्राम शेरपुर खेलमऊ निवासी अनुज के साथ हुई थी। विवाह में लाखों का सामान दिया गया। शुरू में सब कुछ सामान्य रहा। लेकिन बाद में ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में अतिरिक्त रुपये लाने का दबाव बनाते हुए पुत्री को प्रताड़ित किया जाने लगा। इसी बीच 12 अक्तूबर की शाम उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री को ससुराल वालों ने जहर दे दिया है। जब वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि पूजा को औपचारिकता के तौर पर डॉक्टरों के पास ले ज...