रामगढ़, नवम्बर 13 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के विवाह के लिए झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव से आर्थिक सहयोग मांगा था। इस पर तत्काल पहल करते हुए पूर्व मंत्री ने वरिष्ठ कांग्रेसी राजकिशोर पांडेय के हाथों पिता को आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया। कहा कि जीवन वही है, जो किसी के काम आए। यदि कोई किसी से उम्मीद रखता है तो उसका सहयोग अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर राजकिशोर पांडेय के साथ चंदन साव, छोटेलाल नायक, मुकेशलाल सिंदुरिया उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...