किशनगंज, जुलाई 13 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने अपनी विवाहिता बेटी के अपहरण की प्राथमिकी शुक्रवार को सदर थाना में दर्ज करवाई है। पीड़ित पिता द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बेटी की शादी पांच माह पूर्व पूर्णिया जिले के युवक से हुई थी। शादी के बाद बेटी कुछ दिनों के लिए अपने मायके आई थी। 16 जून को बेटी को गांव का एक युवक पांच लाख रुपए ,दो भरी सोना, 160 भरी चांदी लेकर फरार हो गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बेटी के साथ कुछ अनहोनी की आशंका सता रही है। पीड़ित पिता ने बेटी के जल्द बरामदगी की गुहार किशनगंज सदर थाना की पुलिस से लगाई है। सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। महिला की बरामदगी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...