पीलीभीत, जुलाई 15 -- थाना न्यूरिया क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा कि उसकी पुत्री को तहेरे भाई का पुत्र जयवीर तीस जून को रात 11 बजे अपनी बहन रचना के सहयोग से बहलाफुसलाकर ले गया। रात दो बजे उपरोक्त जयवीर, दीपक, कौशल, संजू और एक अज्ञात व्यक्ति सड़ा गौटिया के पास हाईवे के पास मिले। जयवीर उसकी पुत्री को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था। उसने किसी तरह शोर मचाकर अपनी पुत्री को बचा लिया। उसकी पुत्री ने बताया कि जयवीर उसको जबरन दहरादून ले जा रहा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...