हापुड़, नवम्बर 27 -- गढ़मुक्तेश्वर। क्षेत्र के गांव बदरखा निवासी बसीर ने बताया कि उनके पुत्रवधू उनके परिवार के साथ आए दिन किसी न किसी बात को लेकर क्लेश करती है। पीड़ित ने बताया कि दो दिन पूर्व वह घर पर बैठे हुए थे, तभी उसने आकर उनके साथ गाली गलौज की। उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो आरोपी पुत्रवधू ने उनके साथ मारपीट इसको लेकर उनके बेटे ने विरोध किया तो बेटे के साथ भी पिटाई की। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...