औरैया, नवम्बर 28 -- अजीतमल, संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला अशोक नगर निवासी एक वृद्ध ने अपनी पुत्रवधू पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़ित शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि बुधवार रात करीब 9:30 बजे पुत्रवधू ने चप्पलों से मारपीट कर उसका मोबाइल तोड़ दिया। आरोप है कि उसने घर से बाहर जाने के लिए कहा और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...