सहरसा, दिसम्बर 31 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी के मौके पर मंगलवार को निशान यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ठाकुरवाड़ी स्थित महिला सत्संग भवन से 51 निशान बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर स्थित श्याम मंदिर में चढ़ाए गए।भव्य निशान यात्रा में श्रवण खेतान, मंटू भीमसेरिया, विपुल दहलान, गोपाल दहलान, राहुल श्रीवास्तव, आनंद अग्रवाल, आनंद भीमसेरिया, आयुष भीमसेरिया, राज अग्रवाल, संजय मस्कर, रोहित तुलस्यान, बबलू, निशा अग्रवाल, पूजा दहलान, नेहा सिन्हा सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों और भजनों के साथ बाबा के मंदिर में निशान यात्रा के साथ बाबा को निशान चढ़ाया गया।भक्तों ने बाबा श्याम की जयकारे लगाए और उनके चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।कार्यक्रम में सभी भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया।साथ ही...