जौनपुर, सितम्बर 17 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव में बुधवार को एक पिता ने अपने ही बेटे, बहू और पोती को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना शौचालय के उपयोग को लेकर हुई। घायलों को सीएचसी चोरसंड भिजवाया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पिता और भाई दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताते हैं कि खुशबू राजभर अपने दादा के बनवाए गए शौचालय में प्रयोग करने के लिए चली गई। आरोप है कि नाराज होकर दादा बाबूलाल राजभर अपने बेटे शिवकुमार के साथ मिलकर खुशबू को गाली गलौज देने लगा। खुशबू के पिता राजेश ने विरोध किया तो बाबूलाल अपने बेटे शिवकुमार के साथ मिलकर राजेश राजभर, उसकी पत्नी प्रमिला और बेटी खुशबू को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में एसओ प्रवीण यादव ने बताया कि राजेश की तहरीर पर ...