नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर हंगामा मचा हुआ है। विपक्षी पार्टियां इसे पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और सीमा पर शहीद हुए जवानों का अपमान बता रही हैं। 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हमला किया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना राष्ट्रीय भावना का अपमान है, क्योंकि भारतीय सैनिक सीमा पर अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं। ठाकरे ने पूरे महाराष्ट्र में सिंदूर प्रदर्शन की घोषणा की। उद्धव ने कहा कि एशिया कप में दोनों देशों के बीच रविवार को होने वाले मैच का बहिष्कार करके दुनिया को आतंकवाद पर भारत के रुख से अवगत कराने का अवसर है। यह भी पढ़ें- INDvPAK मैच को लेकर गुस्से में पहलगाम के पीड़ित, कहा-व्यर्थ लग र...