घाटशिला, अगस्त 18 -- गालूडीह। उल्दा पंचायत के पुतरू गांव में कृष्णा जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया।गांव के राधा कृष्णा यंग बॉयज क्लब की ओर से रविवार को तृतीय वर्ष दही हंडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में आसपास गांव के पांच युवा टोली ने हंडी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। पैरागुरी,बाराखुर्शी,छोलागोड़ा, पुतरू एवं क्लब के सदस्य टोली शामिल थे, हंडी फोड़ प्रतियोगिता में काफी संख्या में ग्रामीणों का भीड़ देखने के लिए पहुंचे थे।नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की उद्घोष से गांव गूंज उठा, दही हंडी प्रतियोगिता के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पार्षद सुभाष सिंह शामिल हुए थे, सफल प्रतिभागी को क्लब की ओर से प्रथम पुरस्कार 2 हजार, द्वितीय पुरस्कार में 15 शो एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया, पार्षद सुभाष सिंह, उप मुखिया प...