मिर्जापुर, जनवरी 20 -- पड़री। विकास खण्ड पहाड़ी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शिवलोक क्रिकेट क्लब पड़री में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानसंघ के संघ ब्लॉक अध्यक्ष व्यासजी बिंद ने किया। प्रधान संघ के जिला प्रभारी रामदेव सरोज, पंचदेव सिंह उर्फ नान्हक सिंह, शिव बाबा सिंह, मंगला राय, मंटू चौबे, अमलेश प्रजापति, सिद्धार्थ सिंह, विजयमणि सिंह, संजय सिंह कप्तान, बेंचूलाल शर्मा मौजूद रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पुतरिहा पैंथर क्रिकेट टीम और पांडेय स्पोर्टिंग क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुतरिहा टीम ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पांडेय स्पोर्टिंग टीम 69 रन पर ऑलआउट हो गई। पुतरिहा पैंथर टीम ने मैच जीत लिया। मैच में शानदार...