लातेहार, नवम्बर 8 -- लातेहार,प्रतिनिधि। वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति लातेहार के पूर्व जिला अध्यक्ष दिवंगत ज्योतिन पासवान का पुण्यतिथि जिला पेंशनर भवन में शनिवार को मनाया गया। कार्यक्रम में वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति जिला लातेहार के अध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों ने ज्योतिन पासवान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कई वक्ताओं ने ज्योतिन पासवान के जीवन और उनके समाज के प्रति योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ज्योतिन पासवान ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा में समर्पित कर दिया था। मौके पर कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...