काशीपुर, जून 13 -- पूर्व संसदीय, वित्त मंत्री एवं उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहीं डॉ. इंदिरा हृदयेश की पुण्य तिथि पर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान नवचेतना भवन में कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके राजनीतिक जीवन एवं योगदान को याद किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ. इंदिरा हृदयेश का योगदान न केवल कांग्रेस पार्टी बल्कि उत्तराखंड राज्य की मजबूती के लिए भी एक मील का पत्थर रहा है। उन्होंने राज्य के सामाजिक, राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्रों में जिस प्रकार कार्य किया, वह सदैव स्मरणीय रहेगा। यहां मनोज जोशी, उमेश जोशी एडवोकेट, जितेंद्र सरस्वती,मंसूर मंसूरी, मुशर्रफ हुसैन, अनीस अंसारी, संदीप सहगल, अब्दुल कादिर, अरुण चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...