काशीपुर, मई 15 -- जसपुर। भाकियू ने बाबा महेंद्र सिंह टिकैत को पुण्य तिथि याद कर उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। गुरुवार को काशीपुर मंडी गेस्ट हास में किसानों ने महेंद्र सिंह टिकैत को पुण्य तिथि पर हवन पूजन कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद किसानों ने अपने विचारों में उन्हें याद किया तथा उनके कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी दी। यहां प्रेम सहोता, दर्शन दयाल, दीदार सिंह, जागीर सिंह, मुख्तार सिंह, दारा प्रधान, शीतल सिंह, नवनीत चौहान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...