बदायूं, नवम्बर 24 -- बिसौली। स्व. लाला बाबू वार्ष्णेय की आठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आठवां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। डॉ. मनोज माहेश्वरी ने शिविर का उद्घाटन किया। इसमें 50 लोगों ने रक्तदान किया। डॉ. मनोज माहेश्वरी ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्त देकर हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। चेयरमैन अबरार अहमद ने आयोजकों की प्रशंसा की। इस मौके पर सरिता वार्ष्णेय, संगीता रस्तोगी, अक्कू रस्तोगी, राजाबाबू वार्ष्णेय, विनीत वार्ष्णेय, संदीप चौहान, सनवीर पाल, नवनीत, सोनू, विकास भिल्ला, राहुल सिंह, डॉ. अनुज वार्ष्णेय, पुलकित, हर्षित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...