प्रयागराज, मई 18 -- स्व. बीएन सिंह की 26वीं पुण्यतिथि पर सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से रविवार को कलक्ट्रेट कोषागार स्थित पेंशनर्स कक्ष में श्रद्धांजलि सभा की गई। आरपी पांडेय की अध्यक्षता में हुई सभा के मुख्य अतिथि कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष आडिट एवं एकाउंट सुभाष चंद्र पांडेय रहे। लोगों ने स्व. बीएन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्य अतिथि ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। अंत में आरपी पांडेय ने उपस्थित लोगों के साथ पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर मृतकजनों और शहीदों को नमन किया। संचालन जनपद मंत्री संत लाल सोनकर ने किया। केएन सिंह, अनिल कुमार यादव, सीएल गुप्ता, बीएन सोनकर, ओपी सिंह, राम सूरत पांडेय, मीना कुमारी, गीता गुप्ता आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...