गौरीगंज, जनवरी 22 -- अमेठी। संवाददाता समाजवादी पार्टी के गौरीगंज स्थित कार्यालय पर बुधवार को पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित जनेश्वर मिश्र छोटे लोहया की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनके योगदान को याद करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी। सपा जिलाध्यक्ष रामउदित यादव ने कहा कि पंडित जनेश्वर मिश्र का जीवन गरीबों, मजदूरों और किसानों के अधिकारों के लिए समर्पित रहा। उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए हमेशा संघर्ष किया और उनकी विचारधारा समाजवादी पार्टी के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उनके आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए समाज के हर तबके के लिए काम करती रहेगी। कार्यक्रम में अरसद अहमद, राजेश मिश्र, चंद्रशेखर यादव, महेंद्र यादव, मनीराम वर...