रिषिकेष, अगस्त 7 -- वीर अमर शहीद हमीर पोखरियाल की 7वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत तमाम लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार को गुमानीवाला भट्टोवाला में आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल ने कहा कि हमीर पोखरियाल सात अगस्त 2018 को जम्मू कश्मीर में एक आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए थे। भारतीय सेना की घातक प्लाटून में तैनात शहीद हमीर पोखरियाल की सैन्य टुकड़ी ने सात आतंकवादियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में हमीर पोखरियाल सहित तीन जवान शहीद हो गए थे। अग्रवाल ने कहा कि देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर जवान जहां भारत माता की आन, बान और शान और सुरक्षा के लिए तत्पर हैं। कहा कि जिस घर, परिवार से सैनिक निकलते हैं, वह घर और परिवार पूजनीय होता है। उस परिवार पर ईश्वर...