धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर बैंक मोड़ के जेपी चौक पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर लोकनायक स्मारक समिति के कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि लोकनायक युग परिवर्तक के साथ-साथ समाज के बड़े पथ प्रदर्शक थे। लोकनायक के जीवन का अंतिम समय बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण रहा। श्रद्धांजलि देने वालों में अध्यक्ष बीके ठाकुर, अरविंद कुमार सिन्हा, नरेश कुमार अंबष्ठा, लाल वर्मा, रतनचंद मानव, अरुण कुमार राय सहित कई लोग शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...