ललितपुर, फरवरी 22 -- ललितपुर। साहित्यकार एवं पत्रकार कीर्तिशेष स्वर्गीय पंडित शुकदेव तिवारी की पुण्यतिथि शनिवार को श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर जिला अस्पताल परिसर में संचालित अन्नपूर्णा भोजनालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। जिसमें संरक्षक सदस्यों के साथ प्रेस क्लब (रजि.) के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा कि परम श्रद्धेय कीर्तिशेष पंडित शुकदेव तिवारी से अपनी योग्यता, क्षमता और उत्कृष्ट कार्यशैली की बदौलत पत्रकारिता के क्षेत्र में लम्बा सफर तय किया। पत्रकारिता के मूल उद्देश्यों और उसके श्रेष्ठतम् आदर्शों के प्रति सदा समर्पित रहे। जिले के उत्थान और विकास में अपना उल्लेखनीय व महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता ह...