मधेपुरा, जून 21 -- मधेपुरा। किरण पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय के संस्थापक जयप्रकाश यादव की 16वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने संस्थापक की समाधि स्थल प्रकाश पुंज पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश ने बताया कि मधेपुरा में अनुशासित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए इस विद्यालय की 2006 में स्थापना अपने सहयोगी शिक्षको के साथ रखी। विद्यालय संस्थापक के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में इस विद्यालय ने बहुत ही कम समय मे मधेपुरा ही नहीं बल्कि कोसी क्षेत्र में अपना परचम लहराया। आज विद्यालय के कई छात्र विभिन्न क्षेत्रों में सफल हो रहे हैं एवं समाज और माता-पिता का नाम रौशन कर रहे हैं। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है...