छपरा, सितम्बर 22 -- भेल्दी,एक संवाददाता।अमनौर प्रखण्ड के हेला नहर पर सोमवार को व प्रख्यात चिकित्सक डा.भूपनारायण सिंह की 13 वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह की विधिवत शुरुआत रामसिंगासन राय द्वारा झंडोत्तोलन से गयी।तत्पश्चात भूपनारायण बाबू के आदमकद प्रतिमा पर बाद माल्यार्पण किया गया। पूर्व मुखिया रमेश प्रसाद यादव, पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, अंचल सचिव गौतम साह,उपेंद्र कुमार सिंह, डॉ० संजय कुमार सिंह, माले के अंचल सचिव बिजेंद्र मिश्रा, नंदकुमार गिरि, बसंत कुमार, शिक्षक मुकेश कुमार, वीरेंद्र राय,पैक्स अध्यक्ष कामेश्वर राय , सरपंच अरविंद राय,रवि कुमार, शिक्षक जय प्रकाश सिंह ने संबोधित किया। पार्षद के प्रयास से राहत रोड जलजमाव से मिली निजात छपरा, एक संवाददाता। श्रद्धालुओं को दशहरा में गंगाजल लाने में हो रही परेशानी को देखते हुए निगम...