देवघर, मई 28 -- देवघर। अपने जमाने में शिक्षा का अलख जगाने वाले महान शिक्षाविद स्व.नरसिंह पंडित की 22 वीं पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई। हिंदी विद्यापीठ में अयोजित समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि सह हिंदी विद्यापीठ के व्यवस्थापक अशोकानंद झा ने स्व.नरसिंह पंडित की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके बाद उन्होंनेअपने संबोधन में कहा कि मुझे भी नरसिंह पंडित से शिक्षा ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कहा कि पंडितजी से हमारा पारिवारिक संबंध रहा है। उन्होंने मेरे पिता स्व.कृष्णानंद झा को शिक्षा प्रदान करने के बाद मुझे व मेरे पुत्र को भी आशीर्वाद प्रदान किया है। उनका व्यक्तित्व महान था। उन्होंने हमेशा नैतिक मूल्यों का निर्वहन किया। पंडितजी का हिंदी विद्यापीठ के प्रति लगाव भी जगजाहिर है। उनके कार्य हमेशा प्रशंसनीय रहे। इस...