देवघर, दिसम्बर 15 -- मधुपुर प्रतिनिधि पटेल सेवा संघ द्वारा सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई। स्थानीय गांधी चौक के समीप सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। मौके पर संघ अध्यक्ष केकेपी राय ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता हुए। देसी रियासतों को एकजूट कर देश को मजबूत बनाया। देश की आजादी के बाद सरदार पटेल भारत के पहले उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री बने। पटेल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता हुए। वह कुशल प्रशासक और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक थे। मौके पर संघ के सचिव अनिल राव, संयोजक शिव कुमार राय, संदीप राउत, उमेश सिंह, दीपक राउत, कैलाश राउत, शंकर रवानी, विजय वर्णवाल, शशि शर्मा, श्यामली दास आदि मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...