अंबेडकर नगर, जनवरी 29 -- अम्बेडकरनगर। टांडा तहसील क्षेत्र के भुवालपुर गांव में बुधवार को समाजसेवी स्व श्याम सुंदर वर्मा की पुण्य पर विविध प्रकार के आयोजन हुए। इसमें युवाओं को उनके बताए आदर्श पर चलने व दबे कुचले लोगों की बढ़ चढ़कर मदद करने की अपील की गई। कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी जियालाल वर्मा ने श्याम सुंदर वर्मा के चित्र पर माल्यार्पण व दीपार्चन कर किया। कहा कि श्याम सुंदर ने अपना पूरा जीवन दबे कुचले लोगों के उत्थान में लगा दिया था। किसान के बेटे होने के बाद भी उन्होंने समाज सेवा बढ़ चढ़कर की। युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे उनके बताए आदर्श पर चलकर दबे कुचले लोगों की मदद करें। बाद में आर्थिक रूप से कमजोरों में कंबल का भी वितरण किया गया। इस दौरान आशाराम वर्मा, राममिलन, राममगन, रामपाल, संजीत कुमार, जिलेदार, अमित, शिवकुमार व जंगबहादुर मौजू...