सिद्धार्थ, मई 19 -- सिद्धार्थनगर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी और महामंत्री शिवबरन सिंह यादव के आह्वान पर रविवार को परिषद के संस्थापक सदस्य कर्मचारियों के प्रणेता स्व. बीएन सिंह की 26वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बैनर तले स्व. बीएन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। परिषद के बस्ती मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति ने उनके संघर्षों की देन है कि आज हम केंद्र के समान वेतन पा रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष अनिल सिंह ने व संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर अवधेश यादव, महेश्वर पांडेय, प्रदीप सिंह,जग नारायण, रामशब्द, अजय गुप्ता, केशरी प्रसाद प्रजापति आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...