रांची, नवम्बर 17 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पंजाबी हिन्दू बिरादरी की ओर से सोमवार को पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। संगठन की ओर से मेन रोड, लाजपत राय चौक पर स्थापित पंजाब केसरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। सदस्यों ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। संगठन के अध्यक्ष सुधीर उग्गल, राजेश मेहरा, मुकुल तनेजा, राजेश खन्ना, अरुण चावला, रवि पराशर, राहुल सेठ, हरजीत जग्गी समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...