मुरादाबाद, जून 15 -- वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता रग्घन लाल सहदेव की तीसवीं पुण्यतिथि पर सहसपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद उनके द्वारा वाल्मीकि वर्ग के हित में किए गए विभिन्न कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। सभा में स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मानिक लाल नगर ने कहा कि जैसी संकल्प शक्ति रग्घन लाल में थी, वैसी अब कम ही देखने को मिलती है। उन्होंने जीवन पर्यंत ईमानदार रहकर उपेक्षित वाल्मीकि सफाई वर्ग को सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया। कहा कि हम सबको उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। संघ के प्रदेश प्रमुख महामंत्री राजेंद्र कुमार ने उनकी जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि वह 15 वर्ष तक जिला पंचायत मुरादाबाद के सदस्य रहे साथ ही जिला परिषद और प्र...