सीवान, दिसम्बर 19 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के सिरसाव गांव मेंभाकपा माले के दिवंगत महासचिव विनोद मिश्रा की पुण्य तिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि 27वीं पुण्यतिथि पर पार्टी के पूर्व महासचिव को विनोद मिश्रा को याद कर रहे है। उन्हें ने कहा था कि जब देश के बड़े-बड़े मसले विधान सभा और लोकसभा से हल नहीं हुए। तब उनका हल सड़कों से हुआ है। बिहार चुनाव को लूटने के बाद सरकार देश में एक तानाशाह की तरह काम कर रही है। गरीबों का घर तोड़ा जा रहा है। मनरेगा को खत्म किया जा रहा है। अल्पसंख्यक की हत्या की जा रही है। देश के सभी वर्गों को अपने अधिकार को बचाने के लिए आगे आना होगा। बैठक को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचि...