लखनऊ, सितम्बर 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता अपना दल (एस) ने गुरुवार को समाज सुधारक बाबू शिव दयाल सिंह चौरसिया की पुण्यतिथि मनाई गई। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मुन्नर प्रजापति ने कहा कि पिछड़ों के हितों के लिए बाबू शिव दयाल सिंह चौरसिया ने मुखर आवाज उठाई। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग और काका कालेलकर समिति का सदस्य रहते हुए उन्होंने पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की मांग जोर-शोर से उठाई, हालांकि उनकी मांग को उस समय ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि पिछड़ा वर्ग की मजबूती के लिए इनका संघर्ष हमेशा याद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...