भागलपुर, सितम्बर 14 -- राष्ट्रीय जनता दल राजद के संस्थापक सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं समाजवाद के मजबूत सिपाही रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर पूरे बिहार में उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह ने ग्रामीण विकास मंत्रालय के माध्यम से देश के लाखों गरीब परिवारों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया। नवगछिया जिला उपाध्यक्ष सतीश यादव ने बताया कि मनरेगा जैसी योजनाओं को मजबूत आधार देने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...