समस्तीपुर, अक्टूबर 7 -- विभूतिपुर। प्रखंड के टभका में 24 वीं पुण्यतिथि पर याद किए पंडित टोल टभका निवासी पंडित स्वर्गीय राधाकांत ठाकुर जी। वे संस्कृत साहित्य, धर्मशास्त्र, कर्मकांड के विद्वान थे। उनकी पुण्यतिथि पर उनके पुत्र पंडित अमर नाथ ठाकुर पूर्व प्रधानाचार्य ने कहा कि संस्कृत जगत में आज भी उन्हें समाज के लोग सम्मान के साथ याद करते हैं। श्रद्धांजलि देने वालों में इनके शिष्य एवं संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष संकायाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ईश्वर, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम झा, महावीर महतो, पं. कुमर नाथ ठाकुर, गौडी नाथ ठाकुर, डॉ मधुबाला सिन्हा, डॉ मनोज झा, डॉ विनिता सुप्रिया, डॉ विवेकानन्द पासवान, पूर्व कुलपति प्रो शशिनाथ झा, डॉ शिवानन्द शुक्ल, डॉ के एन पांडे, डॉ श्रीपति त्रिपाठी, डॉ विनय कुमार मिश्र, पं. देवीलाल ठाकुर एवं पंडित अनन्त क...