अमरोहा, अक्टूबर 12 -- अमरोहा। रविवार को लोहिया नगर स्थित जिला कार्यालय में क्रांतिकारी चिंतक और समाजवादी विचारक डा. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष विजयपाल सैनी ने की, जबकि संचालन महासचिव चन्द्रपाल सैनी ने किया। वक्ताओं ने डा. लोहिया के समाजवादी विचारों, उनके संघर्षों और देश के निर्माण में दिए गए योगदान को याद किया। इस मौके पर संतराम सिंह यादव, मुख्तार नकवी, शाहिद मलिक, आलोक भारती, महेश यादव, मुमताज खां, अतीक अहमद, राधेलाल रघुवंशी, सुरेंद्र सिंह यादव, सर्वेश सैनी, मोहम्मद अलीमुद्दीन, मलखान सिंह यादव, आलम शेख, धर्मेंद्र पवार, खलील अहमद, रजनीश यादव और जुबैर खां आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...