फतेहपुर, अक्टूबर 13 -- फतेहपुर। समाजवादी विचारधारा के महान चिंतक डा.राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाकर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया गया। सपा कार्यालय में आयोजित होने वाली गोष्ठी में उनके आदर्शों का बखान कर समाज सुधारक कार्यों की सराहना की गई। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि डा. लोहिया ने समाज सुधार की दिशा में कई काम किए थे उन्होंने अपनी विचारधारा से हर जाति वर्ग के लोगो को एक साथ रहने का संदेश दिया। उनका कहना था कि लोग मेरे जाने के बाद मुझे याद करेंगे, उनका यह कथन वर्तमान में सच साबित होता दिखाई देता है। कहा कि वर्तमान की राजनीति यदि डा.लोहिया के बताए आदर्शों पर चल रही होती तो देश में भाईचारा बना रहता, गरीबी समाप्त हो जाती तथा हर हाथ में रोजगार होता साथ ही सरकार निरंकुश न होती। कहा कि जिस प्रकार वर्तमान में देश व प्र...