सहारनपुर, दिसम्बर 12 -- दिवंगत पूर्व कृषि मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे चौधरी यशपाल सिंह की 11 वी पुण्यतिथि पर समर्थकों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। तीतरों जलालाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित समाधि पर सबसे पहले सपा महासचिव चौधरी रूद्र सेन और विधानसभा प्रभारी इंद्रसेन ने समर्थकों के साथ पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ किया गया। चौधरी रूद्रसैन ने कहा कि उनकी विचारधारा व उनके आदर्शों का अनुसरण ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गंगोह विधानसभा प्रभारी चौधरी इंद्रसैन ने कहा की उन्होंने आजीवन अपनी विचारधारा व आदर्शों को लेकर कभी कोई समझौता नहीं किया। आज भले ही वह भौतिक रूप से हमारे बीच नहीं है परन्तु अपने आदर्शों व सिद्धांतों व किए गए कार्यों के बल पर आज भी वह सर्वसमाज के लोगों के...